कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर अकाउंट पर एक सुझाव शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मदद की जा सकती है। अमिताभ बच्चन ने एक स्नैत शॉट शेयर की है, जिसमें लिखा है, 'एक आइडिया जो सभी सरकारी अधिकारियों को भेजा जा सकता है। इस समय लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेने खड़ी हैं। रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं। हर बोगी में 20 कमरे हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।'