हिंदू संगठनों ने भाजपा-शिवसेना को चेतावनी दी, कहा- कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन सरकार न बनाएं

पुणे. हिंदू संगठनों ने भाजपा और शिवसेना को कांग्रेस या एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करने की चेतावनी दी है। समस्त हिंदू अघाडी नामक संगठन के अध्यक्ष मिलिंद एकबोटे ने बुधवार को कहा कि भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनाए। भाजपा-शिवसेना ने साथ मिलकर 161 सीटें जीती। अब सरकार बनाने के लिए उनके बीच विवाद होना जनादेश का अपमान है। एकबोटे को कई हिंदू संगठनों का समर्थन मिल रहा है।


 


एकबोटे ने कहा, ‘‘हिंदूत्व संगठन भाजपा या शिवसेना के दूसरी विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की कोशिशों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे थे कि भाजपा-शिवसेना की सरकार आने से हमारी कुछ मांगे पूरी होगी। हमें किसानों की भी चिंता है, लेकिन ये दोनों पार्टियां आपस में ही लड़ रही हैं। ये जनादेश का अपमान है। हम दोनों पार्टियों से अपील करते हैं कि जितनी जल्द संभव हो, सरकार बनाएं।’’


 


भाजपा-शिवसेना ने दूसरे पार्टियों से किया गठबंधन तो विरोध करेंगे:एकबोटे


समस्त हिंदू अघाडी के नेता ने कहा- अगर इन दोनों पार्टियों में से कोई भी कांग्रेस या शिवसेना के साथ गठबंधन करती है तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम इन भगवा पार्टियों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। छह अन्य हिंदू संगठनों ने भी एकबोटे को समर्थन दिया है।


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर