इलेक्टोरल बॉन्ड की योजना एक साजिश, इसे गैंगस्टर भी डोनेट कर सकता है: गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को संसद में इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की। आजाद ने कहा- यह योजना एक साजिश है। इस योजना को लागू करने से पहले चुनाव आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी आपत्ति जताई थी।


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इलेक्टोरल बॉन्ड इस वादे के साथ जारी किया जाता है कि डोनर को अपनी पहचान उजागर नहीं करनी होगी। राजनीतिक पार्टियां भी डोनर की पहचान नहीं बता सकती। इसका भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विरोध किया था। आरबीआई ने कहा था कि इससे मनी लॉन्ड्रिंग को बढ़ावा मिलेगा।’’


चुनाव आयोग ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध किया था: आजाद


आजाद ने कहा, ‘‘इस योजना में राजनीतिक पार्टियों को फंड देने वाले का खुलासा नहीं होता। पैसे कोई फ्रॉड यहां तक कि गैंगस्टर भी डोनेट कर सकता है। चुनाव आयोग ने भी इसका विरोध किया था। आयोग ने कहा था कि इससे डोनेशन की पारदर्शिता खत्म कर होगी। फर्जी कंपनियों के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां काले धन का इस्तेमाल करेंगी।’’


आजाद ने संसद में सरकार से भी मांगी बॉन्ड डोनर्स की जानकारी


आजाद ने प्रश्न काल में सरकार से इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर जानकारी मांगी। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। हम आज जो बात कर रहे हैं, वो सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी है। भाजपा सरकार देश में 90 प्रतिशत व्यापार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के साथ चला रही है।


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर