जी एंटरटेनमेंट में 16.5% शेयर और बेचेगा, प्रमोटर होल्डिंग घटकर 5% रह जाएगी

मुंबई. सुभाष चंद्रा का एस्सेल ग्रुप अपनी फ्लैगशिप कंपनी जी एंटरटेनमेंट की 16.5% हिस्सेदारी वित्तीय कर्जदाताओं को बेचेगा, ताकि देनदारियां पूरी कर सके। कंपनी ने बुधवार को ये जानकारी दी। 2.3% शेयर ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड को बेचने की योजना है। इन ट्रांजेक्शंस के बाद जी एंटरटेनमेंट में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 5% रह जाएगी।


 


2 महीने पहले 11% शेयर 4224 करोड़ रुपए में बेचे थे
जी एंटरटेनमेंट में एस्सेल ग्रुप की कंपनियों की 22.37% हिस्सेदारी है। इसमें से 21.48% शेयर गिरवी रखे हैं। एस्सेल ग्रुप पर 6,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। एस्सेल ग्रुप ने सितंबर में भी जी एंटरटेनमेंट के 11% शेयर इन्वेस्को ओपेनहाइमर फंड को 4,224 करोड़ रुपए में बेचे थे। इन्वेस्को के पास जी एंटरटेनमेंट की 7.74% हिस्सेदारी पहले से थी।


 


एस्सेल ग्रुप इस साल की शुरुआत से नकदी संकट से जूझ रहा है। समूह ने कर्ज चुकाने के लिए प्रमोटर शेयरों समेत कई संपत्तियां बेचीं। ग्रुप ने कहा है कि और भी मीडिया और नॉन मीडिया एसेट्स बेचने के लिए कोशिशें जारी हैं।


 


जी एंटरटेनमेंट का शेयर बुधवार को 8% चढ़ा
बीएसई पर शेयर 7.49% बढ़त के साथ 307.15 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर 8.12% तेजी के साथ 309.05 रुपए पर कारोबार खत्म किया। एस्सेल ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी बेचने की योजना की जानकारी शेयर बाजार बंद होने के बाद दी। इस ऐलान का शेयर पर असर शुक्रवार को होने के आसार हैं।


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर