मिलान (इटली). बाल्कनी से संगीत की धुनें, खिड़कियों से तालियों की गड़गड़ाहट और फिर पड़ोस के अपार्टमेंट से एक साथ कोई गीत गुनगुनाने की आवाज... इटली में यह नजारा इन दिनों आम हो चुका है। कोरोनावायरस से फैले डर के बीच मनोबल बढ़ाने के लिए लोग इस तरह के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। यहां गीत-संगीत के बीच एक और धुन बड़ी कॉमन हो गई है और वो है एंबुलेंस की आवाज। पिछले कुछ सप्ताह से इटली के प्रमुख शहरों की गलियों में यह आवाज सबसे ज्यादा सुनी जा रही है।
जिस शहर को सबसे पहले लॉकडाउन किया गया, इमरजेंसी के बाद पहली बार वहां से कोई नया मामला सामने नहीं आया
• ratnakar mishra