देश में लॉक डाउन के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाएं 22 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई हैं। इस बाबत शनिवार को इविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामेंद्र सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए।
प्रो. सिंह के अनुसार इस बारे में अगली सूचना भारत सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन/एडवायजरी के अनुसार जारी की जाएगी। इसके लिए छात्र-छात्राएं नियमित रूप से इविवि की वेबसाइट देखते रहें।
लॉकडाउन के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं 22 अप्रैल तक स्थगित
• ratnakar mishra