नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली में अकाउंट्स जनरल कॉन्क्लेव में संबोधित करेंगे। मोदी अपने भाषण से पूर्व गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। कॉन्क्लेव की थीम डिजिटल वर्ल्ड में बदलते ऑडिट और बीमा पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में होने वाली परिचर्चा, समूह चर्चा का जोर विभाग की कार्यप्रणाली तकनीक आधारित बनाए जाने पर होगा। चूंकि, वर्तमान में सरकार डाटा के आधार पर कार्य कर रही है। साथ ही योजनाओं के साथ ही प्रशासनिक ढांचा भी तेजी से बदल रहा है।
मोदी आज अकाउंट्स जनरल कॉन्क्लेव में संबोधित करेंगे, गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे