मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव, 800 लोग होम आइसोलेशन में

नई दिल्ली में एक कोरोना पीड़ित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 800 लोगों को दिल्ली सरकार ने होम क्वरंटाइन में रखा है। सऊदी अरब से आई महिला के संपर्क में आये डॉक्टर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


महिला से शुरू हुआ संक्रमण 8 लोगों में फैल गया


 दिल्ली में 16 मार्च को सऊदी अरब से लौटी महिला को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल 8 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन में एक महिला 19 फरवरी को सऊदी अरब गई थी और 10 मार्च को 19 साल के बेटे के साथ दिल्ली लौटती थी। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि यह महिला दिल्ली लौटने के बाद अपना इलाज कराने के लिए मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक गई थी। वहां महिला के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और उनकी बेटी, पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग महिला के संपर्क में आने वाले करीब 84 लोगों को क्वारंटाइन किया था। 



डॉक्टर से इलाज कराने वाले मरीज हैं ज्यादातर सन्दिग्ध
 होम क्वरंटाइन में रखे गए 800 लोगों में ज्यादातर वो लोग है जो मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास आए थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला का भाई उसे रिसीव किया था। दो दिन बाद महिला को खांसी की शिकायत होती है और पहले नजदीक के एक डॉक्टर से दिखाने के बाद 15 मार्च को उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। 17 मार्च को उसे कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया। इसका मोहल्ला क्लीनिक उपचार करने वाले डॉक्टर भी बाद में संक्रमित निकले।


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर