राज्यपाल ने मंत्रियों से कहा- बॉस को खुश करने के लिए मेरे बयानों पर प्रतिक्रिया देना बंद करें

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को राज्य के मंत्रियों पर तंज कसा। राज्यपाल ने कहा- राज्य के मंत्रियों को अपने बॉस (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) को खुश करने के लिए मेरे बयानों पर प्रतिक्रिया देना बंद करना चाहिए। इसकी जगह वे अपने विभागों पर ध्यान दें। बुधवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने उनके बयान पर टिप्पणी की थी। पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और ममता सरकार के बीच कई बार मतभेद सामने आए हैं। हाल ही में सरकार ने एक कार्यक्रम में जाने के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं दिया था।


 


राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैंने जूनियर स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य को मेरे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुना। मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि वे अपने विभाग पर ध्यान दें। हम सभी स्वास्थ्य विभाग की वास्तविक स्थिति से वाकिफ हैं।” राज्यपाल को बुधवार को मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। उनका यह बयान इस घटना के ठीक एक दिन बाद आया है।


 


राज्यपाल ने कहा- मैं संवैधानिक सीमाओं में काम कर रहा


धनखड़ ने कहा कि उन्होंने मुर्शिदाबाद जाने के लिए सरकार से हेलिकॉप्टर मांगा था, लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार मेरे कहीं आने-जाने पर नियंत्रण करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, मेरी संवैधानिक सीमाओं के अंदर है। दूसरे मुझे इसके बारे में नहीं बता सकते।’’


 


चंद्रिमा का जवाब- वे जो कर रहे हैं, राज्यपाल को शोभा नहीं देता


धनखड़ के बयान पर चंद्रिमा भट्‌टाचार्य ने कहा, ‘‘राज्यपाल को ये देखना चाहिए कि पद ग्रहण करने के बाद से उन्होंने क्या किया है। वह जो कर रहे हैं, राज्यपाल के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। राज्य के लोग उनसे नाराज हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हो। उन्हें मेरे बयान को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।’’


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर