राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा, कांग्रेस इस मामले को रोकने की कोशिश करती रही: शाह

रांची. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड में दो जगह मनिका और लोहरदगा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता था कि अयोध्या में मंदिर बने, लेकिन कांग्रेस कोर्ट में केस ही नहीं चलने देती थी। अभी सर्वानुमति से यह निर्णय कर दिया है। राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा।.


शाह ने यह भी कहा, ‘‘हम चाहते थे कि कोर्ट फैसला करे और संवैधानिक रूप से इस विवाद का अंत हो। और देखिए सुप्रीम कोर्ट ने इसका समाधान कर राम मंदिर के निर्माण का प्रशस्त कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एक के बाद एक समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।’’ झारखंड में 5 चरणों में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक वोटिंग होगी। 23 दिसंबर को मतगणना होगी।


शाह ने कहा- पिछड़ों को ज्यादा आरक्षण दिलाने की योजना पर काम कर रही भाजपा



  • झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, ‘हेमंत आदिवासियों की बात करते हैं। आप किसके साथ बैठे हो? मैं राहुल और सोनिया से पूछना चाहता हूं कि आपने 70 साल में आदिवासियों के लिए क्या किया?’

  • ‘कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में पिछड़ों को सम्मान नहीं दिया। 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।’

  • ‘संसद के पहले सत्र में मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाने पर काम किया। देश में आतंकवाद के प्रवेश द्वार को बंद किया।’

  • ‘हर कोई चाहता था कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया और रामलला मंदिर का रास्ता साफ कर दिया।’

  • ‘ये सब संवैधानिक रूप से हुआ। देश की वर्षों से पड़ी समस्याओं को एक के बाद एक निपटाने का काम मोदी सरकार कर रही है।’

  • ‘30 नवंबर को मत देकर आप फैसला कीजिए। आपका एक वोट तय करेगा कि अगले पांच साल में झारखंड में किसकी सरकार होगी।’ 

  • ‘बिहार से अलग होकर झारखंड बना। ये लड़ाई तब तक समाप्त नहीं हुई, जब तक कांग्रेस का शासन था। कई शहीद हुए लेकिन झारखंड की रचना नहीं हुई।’

  • ‘झारखंड तब बना जब अटलजी पीएम बने। 14 साल में भाजपा और कांग्रेस दोनों को शासन करने का मौका मिला, लेकिन स्थिरता नहीं रही।’


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर