सेंसेक्स 76 अंक गिरकर 40575 पर, निफ्टी 31 प्वाइंट नीचे 11968 पर बंद

मुंबई. शेयर बाजार गुरुवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 76.47 अंक गिरकर 40,575.17 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में 40,534.12 का निचला और 40,744.85 का उच्च स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 30.70 प्वाइंट नीचे 11,968.40 पर हुई। कारोबार के दौरान 11,956.90 तक फिसला और 12,028.20 के उच्च स्तर तक पहुंचा था।


सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.2% लुढ़क गया। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा 4% फायदे में रहा।


Popular posts
मोदी ने कहा- कोरोना से जीवन-मृत्यु की लड़ाई; लॉकडाउन से हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगता हूं, सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाएं
महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती
मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई
महाराष्ट्र में 8वीं मौत, बुलढाणा में 45 वर्षीय संक्रमित की जान गई; राज्य में मुंबई से बाहर यह पहली मौत
लॉकडाउन से मुंबई में रिश्तेदारों संग फंसे 200 कैंसर पीड़ित, बोले- सड़क पर रहने को मजबूर